बरेली, जनवरी 30 -- शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने गुरुवार को डीआईओएस कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आलोक चौहान संघर्षी के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एसीपी के प्रकरणों में अनुचित रूप से मांगे जा रहे प्रबंध समिति के प्रस्ताव, वेतन बिल में प्रतिमाह अनावश्यक रूप से मांगे जा रहे प्रमाण पत्र, परिचारक मो. सगीर की मनमाने रुप से रोकी गई वेतन वृद्धि, परिचारक प्रफुल्ल उपाध्याय का 119 दिनों का लंबित वेतन, दफ्तरी के रिक्त पदों पर पदोन्नति, आउट सोर्सिंग कर्मियों को समय से मानदेय दिलाया जाने आदि मांगों को उठाया गया। मंडलीय मंत्री आफाक अहमद ने आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क के अभाव में तमाम प्रकरणों को महीनों लंबित रखा जाता है। जिला संयोज...