अलीगढ़, मई 29 -- फोटो.. 19 मई को हुई हड़ताल में दिए मांग पत्र पर नहीं हुई कार्रवाई कर्मचारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक के स्थानांतरण की रखी मांग अलीगड़, कार्यालय संवाददाता। उप्र. रोडवेज, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को कर्मचारियों के शोषण को लेकर सारसौल बस डिपो पर बैठक की। बैठक में पूर्व में हुई हड़ताल में दिए गए मांगपत्र पर कार्रवाई न होने की चर्चा हुई। इस संबंध में पदाधिकारियों ने सीएम समेत परिवहन मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश बाबू ने बताया कि बैठक में डग्गेमार बसों को बंद कराए जाने, डीजल औसत, कम आय में हो रही कटौती, प्राइवेट बस अड्डे शहर के बाहर करने की चर्चा हुई। बताया कि कर्मचारियों के शोषण को बंद करने और क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ क्षेत्र का स्थानांतरण किए जाने के संबंध में 19 मई को संयुक्त संघर्ष मोर...