लोहरदगा, जुलाई 23 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। मानसिक-आर्थिक शोषण की शिकायत करते हुए लोहरदगा के सभी पंचायतों के प्रज्ञा केन्द्र संचालक हड़ताल पर चले गए हैं। प्रज्ञा केन्द्र संचालक संघ लोहरदगा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि लोहरदगा के जिला प्रबंधक के द्वारा ये धमकी मिलती है कि कोई भी वीएलई नेतागिरी करता है तो हम उसको पंचायत से निकाल देंगे। अगर हमलोग अपने हक या काम मांगते हैं तो इसमें क्या गलत है। पंचायत की जनता को सुविधाएं कैसे देंगे और विकास कैसे होगा। चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी प्रखण्ड के मलकपुर पंचायत के भवन में कार्यरत प्रज्ञा केन्द्र संचालक शैलेन्द्र सिंह द्वारा विगत दिन आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट में शोषण की जो दास्तान लिखी गई है वह लोहरदगा के प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ भी हो रहा है। वीएलई को सरकार से निर्धारित राशि पांच महीने ...