बहराइच, मई 20 -- पयागपुर, संवाददाता। पयागपुर बिजली उपकेंद्र के संविदा कर्मियों ने 72 घंटों के लिए कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। मानदेय भुगतान में देरी, निजी करण समेत कई समस्याओं से परेशान होकर कर्मियों ने यह कदम उठाया है। निर्धारित अवधि के बाद काम पर आने को लेकर कर्मी अड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में भीषण गर्मी में लोकल फाल्ट दुरुस्त कराने को लेकर पीड़ित परेशान हो रहे हैं। अधिकारी सीयूजी नंबरों को रिसीव नहीं कर रहे हैं। कैसरगंज डिवीजन के पयागपुर बिजली उपकेंद्र पर विभिन्न पदों पर तैनात बिजली कर्मियों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खो दिया है। कर्मियों का कहना है कि आठ घंटे की ड्यूटी दिखाकर 14 घंटे तक काम लिया जा रहा है। विरोध करने पर संस्था व अधिकारी बाहर का रास्ता दिखाने की धमकी दे रहे हैं। जिलाध्यक्ष परशुराम ने कहा कि फेस अटेंडेंट की प्रक्रिया पूर...