सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- परसौनी। राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में प्रखंड क्षेत्र के कोरा गांव में रविवार को भारत लेलिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू पटेल व संचालन बेलसंड विधानसभा के प्रभारी मुन्ना झा ने की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने स्व. जगदेव बाबू के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेता सह मुख्य अतिथि किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शोषण एवं जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना ही जगदेव बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा की बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा ही जगदेव बाबू के सच्चे सिपाही हैं। मौके पर रालोमो के बेलसंड प्रखंड अध्यक्ष राम दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...