बरेली, सितम्बर 8 -- बरेली कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने हिंदी विभाग के एक प्रोफेसर पर शोषण करने का आरोप लगाया है। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर, प्राचार्य से छात्रा ने लिखित शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी है। गठित पांच सदस्यीय कमेटी के समक्ष उपस्थित छात्रा ने प्रोफेसर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। महाविद्यालय की महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. वंदना शर्मा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने आठ सितंबर को दोनों लोगों को सेमिनार हाल में बयान के लिए बुलाया है। सोमवार आठ सितंबर को दोनों लोगों के बयान के बाद जांच समिति अपनी रिपोर्ट प्राचार्य को देगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...