बरेली, मई 24 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर और हेड के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से भी उत्पीड़न की शिकायत की थी। शुक्रवार को हेड ने इसे साजिश करार करते हुए कहा कि तीन बार जांच में सभी आरोप गलत मिले हैं। विधि विभाग के हेड डॉ. अमित सिंह ने कहा कि यह प्रकरण 2022 में शुरू हुआ था। मैंने हर तरह की जांच में सहयोग किया। फरवरी 2023 में पुलिस-प्रशासन बरेली ने जांचकर अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार, पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजी थी जिसमें सभी आरोप निराधार पाए गए। रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद कार्यवाही समाप्त कर दी गई। राज्य महिला आयोग, उतर प्रदेश को भी पृथक जांच रिपोर्ट दी गई जिसमें पुनः सभी शिकायतें निराधार और बलहीन पाई गईं। रुहेलखंड विश्वविद्...