लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच लोहरदगा के तत्वावधान में संयुक्त बैठक समाहरणालय मैदान में जिला प्रभारी सोमे उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि देश व राज्य की हालत को देखते हुए भ्रष्ट सरकार में शोषण के विरुद्ध व हक अधिकार के लिए आंदोलन करना ही पड़ेगा। श्री सिंह ने यह भी कहा कि चहुंओर लूट मची है और शासन व्यवस्था मूकदर्शक बनी हुई है। यही कारण है कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, विश्वामित्र, वेलफेयर, पल्स, बारिश इत्यादि दर्जनों कंपनी में लोहरदगा सहित झारखंड के लोगों का मेहनत का जमा पैसा भुगतान करने के मामले में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो जैसी पार्टी व सरक...