नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 15 अगस्त, 1975 के दिन भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक शोले रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज 50 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के 50 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म में अहमद का किरदार निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में उनकी मौत का सीन शूट करने के लिए तीन दिन लगे थे। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें एयर कंडीशनर गिफ्ट किया था।शोले का वो सीन जिसने हर किसी को कर दिया था इमोशनल शोले में सचिन ने एक 16-17 साल के लड़के अहमद का किरदार निभाया था। सचिन की उम्र 16 साल थी जब रमेश सिप्पी ने उन्हें फिल्म में कास्ट किया था। सचिन ने बताया कि उन्हें समझाया गया कि कैसे उनकी मौत का सीन फिल्म में एक टर्निंग प्वाइंट होगा। सचिन ने बताया कि रमेश सिप्पी को कोई ऐसा...