नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार्स में से एक, लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र की तबीयत बीते काफी वक्त से नासाज थी और पिछले दिनों वो कुछ वक्त के लिए हॉस्पिटल में भी भर्ती थे। धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा धक्का है। शोले से लेकर धरम वीर तक उनकी हर आइकॉनिक फिल्म भारतीय सिनेमा जगत को एक नए पायदान पर ले गई। धर्मेंद्र की रौबदार आवाज जहां पर्दे पर लोगों को भाती तो वहीं रियल लाइफ में उनका चुलबुला अंदाज सबका दिल जीत लेता।जब जान बूझकर करवाते थे रीटेक धर्मेंद्र के बारे में एक मशहूर किस्सा है कि जब वो फिल्म शोले की शूटिंग कर रहे थे, तब जान बूझकर रीटेक करवाया करते थे। धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि वो शोले की शूटिंग के दौरान हेमा को पसंद करने लगे थे और लाइट मैन और कैमरा पर्सन...