बरेली, नवम्बर 25 -- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देवल ने सोमवार को अंतिम सांस ली। जैसे ही अलविद धर्मेंद्र की खबर ने उनके फेनस को रुला दिया। शोले जैसी फिल्मों को याद करके फेन रो पड़े। 1975 में शोले फिल्म आई। बरेली में बसंत, जगत, प्रसाद, कमल आिद सिनेमा घरों में ऐसी धूम मची थी। दूर-दूर से लोग फिल्म शोले देखने आते थे। ब्लैक में टिकट बिकते थे। हर शो फूल था। दर्शकों की मांग पर पांच-पांच शो चलते थे। डेढ़ महीने तक शोले फिल्म ही सिनेमाघरों में चली थीं। अभिनेता धर्मेंद्र के फेन साहूकारा के राजकुमार बोले- फिल्म इंडस्ट्रीज में धर्मेंद्र जैसा अभिनेता नहीं होगा। धर्मेंद्र की फिल्में आज भी देखते समय यही लगता है, मानो पहली बार में देख रहे हो। शोले की फिल्म का दौर अलग ही था। जब शोले आई तो मेरे दोस्त देखकर आये। मैंने स्कूल न जाकर शोले फिल्म का 9 से 12 बजे का श...