नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन की फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक है। फिल्म की रिलीज को 50 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इस मूवी को सब पसंद करते हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने बताया कि शूटिंग के दौरान कैसे धर्मेंद्र और हेमा का प्यार अपनी पीक पर था।धर्मेंद्र के लिए था रियल मोमेंट रमेश ने कहा, 'वह मूड में थे। उन्होंने कुछ पेग पिए थे। मुझे यह पता है क्योंकि मैंने उन्हें देखा वह चढ़ रहे थे जब वाटर टैंक में चढ़ रहे थे। उन्होंने मुझे कगा कि कुछ नहीं होगा, ये सब सिर्फ एक्टिंग है। मैंने फिर इसलिए उन्हें फ्री हैंड छोड़ दिया क्योंकि यह उनका कन्फेशन था सबके सामने। अब क्योंकि यह उनका रियल लव का कन्फेशन था तो उन्होंने अपना सब लगा दिया इसमें।'धर्मेंद्र के दिखे रियल इमोशन्स रमेश सिप्...