नई दिल्ली, जून 23 -- भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक, रमेश सिप्पी की 'शोले', अब एक बार फिर विदेशी मंच पर अपनी छाप छोड़ने जा रही है। लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है। यह 'शोले' उस रूप में नहीं है जिसे हमने दशकों से देखा और सराहा है, बल्कि एक पूरी तरह से रिस्टोर किया गया और अनकट वर्जन है, जिसे पहली बार 27 जून, 2025 को इटली के बोलोग्ना शहर में दिखाया जाएगा। यह ऐतिहासिक मौका इटली के फिल्म फेस्टिवल Cinema Ritrovato के हिस्से के रूप में पियाज़ा मैजियोरेमें हजारों की ऑडियंस के बीच होगा।सेंसर बोर्ड ने हटा दिए थे सीन रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इटली में शोले का अलग वर्जन दिखाया जाएगा जो अभी तक नहीं दिखाया गया था। कई ऐसे सीन होंगे जो कभी रिलीज नहीं किए गए। यहां तक की फिल्म के अंत में नयापन है। ये फिल्म खास होने वाली है। भरतीय ऑडियंस को ...