फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर।शोले, ड्रीम गर्ल समेत अन्य तमाम फिल्मों में अपनी बेमिसाल अदाकारी करने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन की सूचना के बाद जिले में उनके चाहने वालों में मायूसी छा गई। इनका कहना रहा कि मेगास्टार और बॉलीवुड में ही-मैन की उपाधि पाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र की अदाकारी अमिट छाप छोड़ी है। निधन की सूचना के बाद शहर के बुजुर्ग राम सुमेर, शिव प्रकाश, चेतक सिंह, मो. हसमत आदि ने उनके फिल्मों में निभाए गए किरदारों के साथ उन्हें खूब याद किया। पसंदीदा कलाकार के निधन की सूचना मिलते ही फैंस दुखी हो गए। शहर में जगह-जगह पर लोग फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की कई पुरानी व नई फिल्मों का जिक्र करते मिले। लोगों को फिल्म शोले में फिल्माई गई जय वीरू की जोड़ी भी याद आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग उनके मशहूर गीत और डायलॉग दिनभर पोस्ट कर उन्हें या...