नई दिल्ली, अगस्त 24 -- हिंदी फिल्मों की पहचान मानी जाने वाली शोले के हाल में 50 साल पूरे हुए हैं। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म ने नई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म के सभी किरदार आज भी आइकॉनिक है। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के कई सीन और डायलॉग ऐसे हैं जो इसे कल्ट क्लासिक बनाते हैं। डायरेक्टर ने फिल्म को शूट करने के लिए कड़ी मेहनत की। यहां तक कि एक सीन भर को शूट करने के लिए उन्हें तीन दिन का समय लगा था। ये सीन फिल्म के विलेन गब्बर यानी एक्टर अमजद खान पर फिल्माया जाना था।एक सीन में लगा तीन दिन का समय रमेश सिप्पी के दिमाग में फिल्म का हर सीन पहले से ही तैयार था। ऐसे में वो अपने एक्टर्स से उसी तरह से परफॉर्म करवाना चाहते थे जैसा उनके दिमाग में छपा हुआ है। ऐसे में एक सीन था जहां विलेन गब्बर को हाथ में तंबाकू रगड़ते हुए डायलॉ...