नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- जब भी हिंदी फिल्मों के पॉपुलर विलेन का जिक्र होगा तो सबसे पहले फिल्म शोले के गब्बर सिंह एक्टर अमजद खान का नाम याद आएगा। अमजद ने इस फिल्म में गब्बर के किरदार को आइकॉनिक बना दिया। आज भी गब्बर उतना ही पॉपुलर है जितने के फिल्म के हीरो जय और वीरू। लेकिन क्या आप जानते हैं अमजद खान के लिए शोले फिल्म का हिस्सा बने रहना कितना मुश्किल था। मेकर्स को डर था कि गब्बर के किरदार को वो बखूबी निभा पाएंगे या नहीं। डिस्ट्रीब्यूटर को अमजद की आवाज में विलेन जैसा दम नहीं लगता था। एक्टर को फिल्म से निकाले जाने का प्रेशर था। लेकिन जावेद-सलीम की जोड़ी ने उन्हें बनाए रखने के लिए मेहनत की।शादाब ने बताया शोले का किस्सा अमजद खान के बेटे शादाब खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शोले के मेकर्स अमजद से खुश नहीं थे। ऐसे में जावेद और सलीम खान आगे आए...