सीवान, अक्टूबर 8 -- सिसवन। हनुमान मंदिर के पास खड़े बशिषठ सिंह खामोश खडे है। जंगलराज जंगलराज और विकास विकास के बातो को सोचते हुए मेहंदार की ओर जाने वाले लोगों को देख रहे है। तभी गांव के हरिवंश सिंह आये, और बोले क्या भाई साहब वोट किसे देना है। उन्होंने सधे स्वर में कहा शोर से नहीं हो सकता ककिसी नेताजी के जीत का आकलन। आने दीजिए चुनाव की तिथि ईबीएम के पास लोगों के जाने पर लोगों का स्वविवेक जागेगा और सही प्रत्याशी जीतेगा। तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक भोलू वहां पहुंचा और बोला चाचा बेरोजगारी का आलम देखिए और विकास के रफ्तार भी। यह तो बताइए इसमें अपन लोग कहां है। तभी बशीष्ठ सिंह ने बोला पेट्रोल के दाम बढ़ने पर हल्ला होता था अब तो आलू प्याज व लहसुन के दाम पर गरीब मटियामेट हो रहे हैं। कोई कुछ सुनने वाला नहीं है। जिस बाजार में देखो वहां जाम की समस्या...