बेगुसराय, जून 12 -- बीहट, निज संवाददाता। शोर-शराबे तथा बहिष्कार के बीच गुरुवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बैठक के बहिष्कार तथा शोर शराबे की बात से इंकार करते हुए कहा कि कोरम पूरा होने पर बैठक हुई और बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। पिपरादेवस पटेल चौक के पास बरौनी डेयरी के अवशिष्ट जल संचयन से होने वाले प्रदूषण तथा खेती चौपट होने की समस्या के समाधान को लेकर बरौनी डेयरी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। पिपरादेवस तथा सिमरिया दो के कई महादलित को बासगीत का पर्चा देने, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय को मध्य तथा माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित करने, पपरौर के हवासपुर में अनुसूचित जाति की बड़ी आबादी के बावजूद एक भी विद्यालय के नहीं रह...