जमुई, नवम्बर 10 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान ग्यारह नवंबर को होगा। जिसके लिए प्रचार प्रसार आज संध्या से बंद हो जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी दल के प्रत्याशियों की अपील संध्या बाद सुनने को नहीं मिलेगा। लेकिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का मतदाताओं मिलने का अभियान चालू है। पार्टी प्रत्याशी अपने अपने स्तर से मतदाताओं से मिल विभिन्न तरह के वायदे करते नजर आते हैं। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों के लिए परेशानी का कारण बना है। झाझा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए घटक दल से जदयू के दामोदर रावत,महागठबंधन से राजद के जयप्रकाश नारायण यादव और जन सुराज से डा. एनडी मिश्रा और बसपा से शिवराज यादव प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...