बगहा, अगस्त 12 -- रामनगर, संवाद सूत्र। जंगल से सटे धान के खेत में सोहनी करने पहुँचे किसान को सोमवार को बाघ ने हमला कर सुबह दस बजे के क़रीब मार डाला।बाघ के दहाड़ने व किसान के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। उनके शोर मचाने पर बाघ शव को छोड़कर झाड़ियों में छिप गया। बाघ के दो-दो बार हमले से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हमलावर बाघ के डर से सहमे है ग्रामीण: ग्रामीण रेणु देवी, गुड्डु महतो, कोजिंद्र महतो, नगीना महतो आदि ने बताया कि जंगली जानवर के हमले के डर से सभी डरे-सहमे हैं। खेतों में काम करना और सरेह में माल-मवेशियों को चराने ले जाना भी मुश्किल हो गया है। जल्द बाघ को नहीं पकड़ा गया तो अन्य लोगों को भी शिकार बना सकता है। किसान के घर पसरा सन्नाटा: बाघ के हमले में मथुरा महतो की मौत से पत्नी कांति देवी व उनके दो बेटे नरेंद्र व ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.