अमरोहा, अगस्त 1 -- घर के बरामदे में बैठे किसान को एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ दिखाई दिया। किसान ने शोर मचाया तो वह भाग निकला। इसके बाद पूरे गांव में चोर का शोर मच गया। दहशत के चलते रात भर ग्रामीण जागते रहे। गांव में इस समय चोर और ड्रोन की अफवाहें चल रही है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के गांव पीठखेड़ा में एक चोर के घर में घुसने से ग्रामीण रात भर जागते रहे। गांव निवासी किसान मदन सिंह के घर में बुधवार रात करीब 12 बजे एक संदिग्ध चोर दीवार के सहारे घर में घुस गया। जिसके बाद वह बरामदे में इधर उधर घूम रहा था इसी बीच आहट होने पर किसान मदन सिंह का परिवार जाग गया। अंधेरे में चोर को देख उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। जब उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह दीवार फांदकर तालाब की ओर भाग गया। शोर शराबा होने पर आस-...