लखनऊ, नवम्बर 19 -- ठाकुरगंज इलाके में एक इलेक्ट्रानिक शोरूम से युवक चंद सेंकेड में टीवी लेकर भाग निकला। शोरूम की महिलाकर्मी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन शोरूम मालिक की नजरों के सामने ही वह बाहर खड़े बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक इलेक्ट्रानिक के शोरूम में युवक आता और वह अंदर आते ही एक टीवी उठाकर तेजी के साथ दुकान के बाहर भागता है। यह देख दुकान पर काम करने वाली महिला कर्मचारी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन युवक शोरूम के बाहर बाइक से इंतजार कर रहे साथी के साथ टीवी लेकर भाग निकलता है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। महज सात सेकेंड में युवक शोरूम मालिक क...