गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सोहना टीम ने एक शोरूम से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एल्युमीनियम केबल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया डीवीआर और केबल भी बरामद कर लिया है। पांच सितंबर को पुलिस थाना शहर सोहना में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 29 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने सोहना स्थित एक शोरूम के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एल्युमीनियम केबल चुरा लिया था। इस शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा सोहना की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार नवंबर को दो आरोपियों को सोहना से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय वकील खान और नसीम के र...