गुड़गांव, सितम्बर 20 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एमजी रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल के मीना बाजार के एथनिक शोरूम में एक बड़ी चोरी को महिलाओं ने अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। शोरूम की मैनेजर स्वीटी कुमारी द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई। शिकायत के अनुसार 14 सितंबर की रात करीब 8:20 बजे चार महिलाओं ने मिलकर तीन लाख 12 हजार 425 रुपये का सामान चुरा लिया। उन्होंने डी-टैचर का इस्तेमाल करके कपड़ों से हार्ड टैग हटा दिए, जिससे एंटी-थेफ्ट मशीन में कोई अलार्म नहीं बजा और वे आसानी से बाहर निकल गईं। शोरूम की मैनेजर ने बताया कि सोमवार को जब सामान की फिजिकल काउंटिंग की गई, तो कुछ उत्पाद कम मिले। इसके बाद मंगलवार को कंप्यूटर से स्कैनिंग की गई तो 14 साड़ियां और एक सलवार कमीज कम पाए गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि ये वही ...