नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-वन थाना क्षेत्र स्थित एक कार के शोरूम से कार और सवा लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। कंपनी के महाप्रबंधक ने कंपनी के दो कर्मचारियों पर ही चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनीष जैन ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी सेक्टर-10 में है। वह कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी में अलीगढ़ निवासी तितेश वार्ष्णेय सेल्समैन और दीपांशु चौधरी निवासी अमरोहा सीनियर सेल्समैन के पद पर नियुक्त हैं। तितेश और दीपांशु का कार्य केवल ग्राहकों को गाड़ियों की जानकारी देना और बिक्री प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना है। उन्हें कोई बुकिंग रकम या किसी प्रकार की रकम प्राप्त करने का अधिकारी नहीं दिया था। आरोप है कि तितेश द्वारा एक बलेनो गाड़ी कंपनी के स्टॉक यार्ड से लेकर...