अमरोहा, अप्रैल 24 -- शोरूम में नौकरी करने वाले दो युवक कई दिन से कपड़े चोरी कर रहे थे। उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत पर पुलिस ने शोरूम से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। आरोपियों के कब्जे से शोरूम से चोरी किए 11 लेडीज सूट बरामद हुए हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट में नीशू अग्रवाल का परिवार रहता है। कोट चौराहे पर उनका दिल्ली वालों के नाम से अग्रवाल फैंसी क्लाथ हाउस है। एफआईआर के मुताबिक शहर के मोहल्ला छंगा दरवाजा निवासी विक्की व सोनल नाम के युवक शोरूम पर नौकरी करते थे। बीते काफी दिन से शोरूम से कपड़े गायब हो रहे थे। शक होने पर मंगलवार को व्यापारी नीशू अग्रवाल ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो कपड़े चोरी होने का राज खुल गया। विक्...