रांची, जून 12 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिमलिया रिंग रोड स्थित प्रतीक ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ ग्राहकों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने कहा कि लाखों रुपये जमा करने के बावजूद न उन्हें गाड़ी दी गई और न ही उनकी जमा राशि लौटाई गई। इसको लेकर पीड़ितों ने पहले 20 मई को एसएसपी रांची को ज्ञापन सौंपा था, परंतु जब वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे गुरुवार को रातू थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ितों में तुको बेड़ो निवासी जफर इकबाल, पिर्रा हेहल रोड निवासी प्रकाश कुमार और टेंडर टोंगरीटोला निवासी बालेश्वर महतो शामिल हैं। इन सभी ने शोरूम में क्रमशः Rs.3.40 लाख, Rs.3.79 लाख और Rs.3.46 लाख की राशि जमा की थी। सभी पीड़ितों ने जमा राशि की रसीद भी प्रस्तुत की है। एक अन्य ग्राहक विजय मिंज ने आरोप लगाया कि शोरूम से उन्हें जो गाड़ी दी ग...