नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तिगड़ी स्थित जूते के शोरूम में शनिवार रात लगी आग के मामले में पुलिस ने साजिश की आशंका जाहिर की है। इस बीच सोमवार को शोरूम में मिले दो शवों की पहचान के लिए तीन परिवार पुलिस के सामने आ गए। उन्होंने बताया कि तीन दोस्त वहां जूते खरीदने आए थे। जिसके बाद से वह लापता हैं, उनके फोन भी बंद हैं। पुलिस को हादसे में जूता शोरूम मालिक सत्येंद्र उर्फ जिम्मी, उनकी किराएदार अनीता के अलावा दो शव मिले थे। इन दोनों के शव इतनी बुरी तरह जले हुए थे कि इनकी पहचान मुश्किल थी। सत्येन्द्र के पड़ोसियों का दावा है कि आग लगने पर एक युवक वहां से भागा था। अब सवाल यह उठता है कि यदि तीनों में से कोई एक सही सलामत शोरूम से निकल गया था, तो उसे अपने घर या पुलिस के पास जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते अब मामले क...