कानपुर, अक्टूबर 13 -- रायपुरवा थाना क्षेत्र में होटल संचालक ने थार गाड़ी की बुकिंग के नाम पर 2.21 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शोरूम मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा कराया है। झकरकटी निवासी होटल संचालक अनिकेत गुप्ता की तहरीर के अनुसार, दो जुलाई की शाम जीटी रोड आचार्य नगर स्थित कार शोरूम गए थे। जहां महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग के नाम पर 21 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर जमा किए। अगले दिन शोरूम से टेस्ट ड्राइव के फोन आने पर जब वहां पहुंचे तो कर्मचारियों ने 1 नवंबर को गाड़ी की डिलीवरी का झांसा देकर दो लाख रुपये काउंटर पर जमा करने की बात कही। इस पर बीती चार जुलाई को दो लाख रुपये नकद जमा कर दिए, जिसकी रसीद भी है। वहीं 29 सितंबर को गाड़ी की स्थिति जानने शोरूम पहुंचे तो कर्मचारियों ने पैसा जमा को लेकर मुकरते हुए रशीद को नकली बताया। फिर श...