नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली में सोमवार को एक डिलीवरी ब्वॉय को शोरूम मालिक द्वारा बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान युवक ने शोरूम में रखा परफ्यूम इस्तेमाल कर लिया, जिससे नाराज मालिक ने उसे दुकान के अंदर ही रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय रिशा कुमार उर्फ लाला बाबू के रूप में हुई है, जो हरिजन बस्ती, ओल्ड कोंडली का रहने वाला है और जेप्टो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है। सूचना मिलने पर कोंडली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को छुड़ाकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पीड़ित के बयान की पुष्टि हुई है। आरोपी शोरूम मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की ...