बरेली, दिसम्बर 19 -- नगर निगम के टैक्स विभाग ने शहर में बकाया संपत्ति कर वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है। शहर के शोरूम और बाजारों के बकाया कर न चुकाने वाले भवन मालिकों की संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। जोन 2 और 4 में कई संपत्तियां सील की गईं। साथ ही, फरीदापुर चौधरी में संपत्ति कर समाधान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें करदाताओं ने बकाया राशि जमा कराई। इस दौरान कर बिल में पाई गई त्रुटियों का भी निस्तारण किया गया। चीफ टैक्स ऑफिसर पीके द्विवेदी ने बताया कि जोन-2 के कानूनगोयान स्थित कॉमर्शियल शोरूम पर 8.13 लाख रुपये का टैक्स बकाया था। सीलिंग के बाद भवन स्वामी ने मौके पर एक लाख रुपये जमा किए। वहीं आजमनगर स्थित सराय खाम में हुसैन खां उर्फ दुलारा खां कपड़ों की मार्केट पर तीन लाख से अधिक रुपये बकाया था, मौके पर ढाई लाख रुपये जमा हुए...