नई दिल्ली, जुलाई 9 -- टाटा मोटर्स ने बीते दिनों अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। अब इसके बेस स्मार्ट वैरिएंट शोरूम पहुंचने लगा है। ग्राहकों को अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का इंतजार काफी समय से था, क्योंकि रेसर को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी टाटा को उम्मीद थी। लॉन्च के बाद से अल्ट्रोज में चेंजेस नहीं किए गए थे। ऐस में फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बड़ा अपडेट मिला है। टाटा ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को काफी अच्छे से तैयार किया है। कीमतों की बात करें तो, नए अल्ट्रोज बेस स्मार्ट ट्रिम की पेट्रोल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए और i-CNG की कीमत 7.89 लाख रुपए से शुरू होती है। दोनों वैरिएंट में एक जैसे फीचर्स हैं, बस इनके फ्यूल सिस्टम में अंतर है। i-CNG डुअल-सिलेंडर सिस्टम की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए ज्यादा है...