नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- मारुति सुजुकी ने हाल में ही अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस को भारत में लॉन्च किया है लॉन्च किया है। जबकि इसकी पहली खेप शोरूम पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इसका बेस LXi CNG वैरिएंट सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, कंपनी ने इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसमें 6-एयरबैग्स के साथ 5-स्टार GNCAP और BNCAP सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं डीलरशिप पर पहुंची मारुति विक्टोरिस के वॉकअराउंड से निकले फीचर्स के बारे में विस्तार सेशानदार है लुक्स बेस वैरिएंट होने के बावजूद Victoris LXi के लुक्स में किसी भी तरह की कमी नहीं लगती। इसमें 17-इंच स्टील व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और क्रोम हाइलाइट्स दिए गए...