नई दिल्ली, अगस्त 20 -- मारुति अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV है। अपने सेगमेंट में इसकी डिमांड टोयाटा रुमियन, किआ कैरेंस जैसे मॉडल से ज्यादा है। वहीं, टोयोटा इनोवा भी इसके सामने नहीं टिकती। ऐसे में अब इसका नया मॉडल यानी 2025 अर्टिगा शोरूम पर पहुंचने लगी है। नया मॉडल कई शानदार अपडेट और गजब के सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। ऐसे में आप नई अर्टिगा को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके बारे में सब कुछ जान लीजिए। नई 2025 अर्टिगा को इसके नए एक्सटेंडेट रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर से पहचानना आसान है। यह MPV के कम्पलीट लुक और फील को बेहतर बनाता है। नई 2025 अर्टिगा की लंबाई 40mm बढ़ी है। अब इसका आकार 4,435mm है। 2025 अर्टिगा के बाहरी अपडेट्स में नए टेल लैंप, नए टेलगेट और रियर क्वार्टर पैनल शामिल हैं। इन बदलावों के अलावा, ज्यादातर ब...