नई दिल्ली, मई 17 -- देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV प्रो अब कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। जो भी ग्राहक इस कार को खरीदना चाहते हैं वो शोरूम पर जाकर इस कार को देख सकते हैं। कंपनी ने विंडसर प्रो में बड़ा बैटरी पैक दिया है, जिसके बाद इसकी सर्टिफाइट रेंज 449 किलोमीटर हो गई है। इस कार को 24 घंटे में ही 8000 बुकिंग मिल गई थीं। खास बात ये है कि कंपनी ने पहले 8000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 17.50 लाख रुपए रखी थी। ऐसे में अब इसकी कीमत 18.10 लाख रुपए हो गई है। इस BaaS प्रोग्राम के तहत 13.10 लाख रुपए (4.5 रुपये प्रति किलोमीटर) में भी खरीद सकते हैं। विंडसर EV प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसविंडसर में बड़े कॉस्मेटिक चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सिर्फ 18-इंच के एलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन अपडेट किया गया है जो MG हेक्टर SUV के समान दिख...