प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के जार्जटाउन स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर समीर सिंह व विश्जीत सिंह और चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। मूलरूप से वाराणसी के राहुल मिश्रा वर्तमान में प्रयागराज के टैगोर टाउन रहते है। राहुल मिश्रा ई-स्कूटी व ई-रिक्शा का कारोबार करते है। आरोप है कि चार दिसंबर की भोर में कुछ युवकों ने शोरूम के मुख्य शीशे पर पत्थर मारकर तोड़ दिया। राहुल ने समीर सिंह, उसके बेटे विश्जीत व चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि समीर सिंह ने फाइनेंस में स्कूटी ली थी। फाइनेंस निरस्त होने पर स्कूटी वापस लेने पर धमकी दी जाने लगी थी। आरोप है कि समीर सिंह रंजिशवश शोरूम में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जबरन स्कूटी लेकर चला गया था। जार...