रिषिकेष, मार्च 7 -- हरिद्वार रोड स्थित कालेकीढाल, सर्वहारानगर में एक बाइक शोरूम में पार्किंग को लेकर उपजे विवाद ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। 2 मार्च को दोपहर में शोरूम में हुए पथराव के मामले में शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्रीय पार्षद वीरपाल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को पार्षद के समर्थकों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पार्षद की ओर से भी शोरूम मालिक समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते...