नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें जिम्नी का नाम भी शामिल है। दरअसल, इस महीने इस ऑफरोड SUV को खरीदने पर 1 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी ये बेनिफिट सीधे कैश डिस्काउंट के तौर पर दे रही है। इस कार पर एक्सचेंज और स्क्रैपेज जैसे बोनस नहीं मिलेंगे। बता दें जिम्नी ने जापान में जबरदस्त सफलता मिल रही है। इसका वेटिंग पीरियड 3.5 साल तक पहुंच चुका है।जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रिकल...