लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ। ठाकुरगंज थाने में बाराबंकी के प्रज्ञा पुरम निवासी एनजीओ कर्मी विकास यादव ने कार शोरूम के एमडी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विकास के मुताबिक उन्होंने ठाकुरगंज स्थित कार शोरूम से मई 2024 में गाड़ी खरीदी थी। कार का इंश्योरेंस सात मई 2024 से छह मई 2027 तक मान्य था। विकास ने बताया कि 26 मार्च को उनकी कार हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस बनवाने वह सर्विस सेंटर पहुंचे थे। यहां उन्हें पता चला कि उनकी कार का इंश्योरेंस 15 मई 2024 को ही कंपनी ने रद कर दिया था। आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत लेकर शोरूम में पहुंचे तो वहां मौजूद एमडी मानसी बजाज, हर्षित बजाज, इंश्योरेंस कर्मी रवि सिंह, मनोज व तीन लोगों ने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया। इंस्पेक्टर ओमवीर चौहान के मुताबिक मामले की विवेचना चल रही है। ----------- ट...