हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक शोरूम से नकाबपोश शातिर ने तीन नई स्कूटी चुरा डालीं। इतना ही नहीं शोरूम के भीतर रखे दोपहिया वाहन के महंगे स्पेयर पार्ट्स भी चोरी कर लिए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रुद्रपुर के गल्ला मंडी निवासी राजेश बंसल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका हल्द्वानी के रामपुर रोड में दोपहिया वाहन का शोरूम है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। 12 दिसंबर को जब वह शोरूम में स्टाफ के साथ मिलकर स्कूटी के स्टॉक का मिलान कर रहे थे तो तीन स्कूटी और कुछ महंगे स्पेयर पार्ट्स गायब मिले। मालिक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह चौंक गए। एक नकाबपोश शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसा और चोरी क...