गंगापार, अप्रैल 30 -- होलागढ़ मोड़ स्थित ई रिक्शा शोरूम का ताला तोड़कर चोरों ने लोडर रिक्शा चोरी कर फरार हो गए। सुबह शोरूम खोलने पहुंचा कर्मचारियों तो घटना की जानकारी हुई। मामले की शिकायत सोरांव पुलिस से किया है। घटना मंगलवार रात की है। सोरांव चौराहे से चंद कदम दूरी पर होलागढ़ मोड के समीप प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर प्रयागराज तेलियरगंज के साहिल सिद्दीकी ने किराए पर दुकान लेकर आर्यन ट्रेडर्स के नाम से ई-रिक्शा शोरूम खोला है। ई रिक्शा शोरूम का संचालन के साथ ई-रिक्शा की सर्विसिंग होती है। मंगलवार रात शोरूम बंद कर घर चले गए। ‌ बुधवार सुबह शोरूम खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर से तीन ताला गायब था। शोरूम खोल कर देखा तो लोडर हाइड्रोलिक रिक्शा एवं बैटरी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब था। साहिल सिद्दीकी ने सोरांव पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही...