नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, व.सं.। लाजपत नगर इलाके में बदमाशों ने एक शोरूम का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। शोरूम के मालिक की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद निवासी संतोष यादव ने बताया कि उनका लाजपत नगर में मोबाइल फोन का शोरूम है। 17 मई की रात करीब 10 बजे वह शोरूम बंद बर घर चले गए थे। 18 मई की सुबह शोरूम पर पहुंचे तो शटर और अंदर गेट के ताले टूटे हुए थे। शोरूम से 10 लाख रुपये से ज्यादा के मोबाइल फोन गायाब थे। पुलिस ने शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...