एटा, सितम्बर 24 -- भारत सरकार की ओर से जीएसटी के नए स्लैब लागू करने के बाद शहर के प्रमुख बाजारों में कोई अंतर नहीं आया है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम नहीं घटाए गए हैं। जबकि शोरूमों पर नया स्लैब लागू कर दिया गया। टीवी, जूतों चप्पल आदि की बड़ी दुकानों पर प्रभाव पड़ा है। जो दुकानदार बिना बिल के सामान बैचते हैं वह नए स्टॉक के आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद स्लैब लागू कर दाम कम करेंगे। सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया कि जब जीएसटी सिर्फ दो ही स्लैब में लागू होगी। पुराने स्लैब का कोई प्रयोग नहीं होगा। शहर के प्रमुख पुराने बाजार घंटाघर, पंसारी बाजार, बजरिया, बाबूगंज आदि के दुकानदान पुराने रेट में सभी सामान बेच रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे पास अभी नया स्टॉक आया ही नहीं है तो हम कैसे इन समानों की कीमतें कम कर दें। जीएसटी स्लैब में बदलाव ...