एटा, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन जगत जननी मां दुर्गा के द्वितीय स्वरुप माता ब्रहमचारिणी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। भोर से दोपहर तक देवी मंदिरों पर माता की उपासना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती रही। भक्तों ने घर, मंदिरों में मंत्रों का जाप कर माता का आह्वान किया। मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान घंटे-घंटियों एवं जयकारों की गूंज सुनायी देती रही। नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को माता के भक्तों ने शुभ मुहूर्त के अनुसार घरों पर विधि-विधान से मंत्रोच्चारण, दुर्गा चालीसा का पाठ कर हवन पूजन किया। बाद में पूजा की थाली में हलवा, चना, नारियल, दुर्वा, सिंदूर, चुनरी एवं गंगाजल पात्र रख मंदिर पर पहुंचे। जहां माता के दूसरे स्वरूप मां ब्रहचारिणी की विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ शहर के पथवारी माता,...