छपरा, अगस्त 20 -- एकमा। प्रखंड प्रमुख कार्यालय पर पूर्व से आयोजित पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया की बैठक हो हल्ला के साथ संपन्न हो गई । जनप्रतिनिधियों द्वारा एक स्वर में अंचल पदाधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध जताया गया। मुखिया व पंचायत समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दाखिल खारिज में लोगों से रुपये लिये जाते हैं । परसा दक्षिणी परसा उत्तरी हुस्सेपुर के पंचायत समिति के सदस्य बिगन बाबा, आशीष कुमार सिंह ने कहा कि हमारी पंचायत में पेंशन धारी लालमति देवी, सोमवारिया देवी, मोनाको देवी आदि दर्जनों पेंशन धारियों की पेंशन तीन-चार साल से बंद है । पदाधिकारी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि स्थल जांच के दौरान मृत घोषित पाई गई हैं जबकि सभी लोग अभी भी जिंदा हैं । इसके अलावा राशन, आवास, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, जीविका आदि विभागों की समस्या छाई रही...