बगहा, जून 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरवत में बरवत सेना निवासी रामदेव राम की शुक्रवार रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुत्र जीतन राम ने बताया कि मेरे पिता बगीचा रेस्टोरेंट में आयोजित कथा मटकोर में भोज खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे। रात्रि 11 बजे के करीब बेतिया-अरेराज पथ पर एक दुकान के सामने वे खून से लथपथ होकर छटपटा और जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। शोर-गुल सुनकर घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर चाय नाश्ता की दुकान पर पहुंचा। देखा कि उनके गांव के हबीब देवान, हबीब के पुत्र मुन्ना देवान, मन्नान देवान, सत्तार देवान, सत्तार के भाई अख्तर देवान, लाल बाबू देवान व कुछ अज्ञात बकरी काटने वाला छुरा, पाइप और रॉड लेकर भाग रहे थे। तब मैंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के सहयोग से जख्मी पिता को लेकर हमलोग अस्पताल पहुंचे। य...