सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- गोसाईंगंज,संवाददाता जयसिंहपुर विकास क्षेत्र के शोभीपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डाले जाने के लिए गांव की एकमात्र सीसी रोड को खोद दिया गया, लेकिन करीब पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप डालते समय जल जीवन मिशन के ठेकेदार और जेई ने आश्वासन दिया था कि काम पूरा होते ही सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक सड़क पर गड्ढे ही पड़े हैं, जिससे विशेष रूप से बच्चों,बुजुर्गों और ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है। गांव के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि आवागमन सुगम हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान ...