मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- मुरादाबाद। कटघर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में छात्र शोभित ठाकुर हत्याकांड के दो आरोपियों को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है। घायल हत्यारोपी अक्कू शर्मा और जातिज उर्फ लाला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना कटघर के मोहल्ला सुरजननगर गुलाबबाड़ी चुंगी निवासी शोभित ठाकुर उर्फ भूरा (18) दसवीं कक्षा का छात्र था। शोभित बजरंग दल का सुरजननगर खण्ड संयोजक भी था। बीते सोमवार को शाम करीब 5 बजे शोभित अपने दोस्त गौतम कश्यप के साथ बलदेवपुरी ज्यारत वाली रोड स्थित एक दुकान पर खड़ा था। उसी दौरान कनपटी से सटाकर गोली मार के उसकी हत्या कर दी गई थी। पिता घनश्याम ने आरोपी अक्कू शर्मा, जतिन उर्फ लाला, रोहित जाटव और अविनाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह न3 बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के3 बाद से पुलिस आरोप...