मेरठ, मई 10 -- शोभित विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय और मानविकी, भौतिक एवं गणितीय विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम की थीम विकसित भारत हेतु विज्ञान एवं नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना रही। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा भारतीय युवाओं में तकनीकी नवाचार की अद्वितीय क्षमता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रियांशु सेंगर ने प्रथम, नीतीश रंजन ने द्वितीय और बादल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रदर्शनी में 52 से अधिक तकनीकी मॉडल प्रस्तुत किए। कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार डबास, डॉ ज्योति शर्मा डॉ. लोमस तोमर, डॉ. अनीकेत कुमा...