मेरठ, मार्च 4 -- मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में द फ्यूचर ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी: इनोवेटिव सस्टेनेबल वर्ल्ड विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला आठ फरवरी तक चलेगी। उद्घाटन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. वाई. विमला ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वीके त्यागी और प्रतिकुलपति डॉ. जयानंद ने बायोटेक्नोलॉजी और सतत विकास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को जेनेटिक इंजीनियरिंग, सिंथेटिक बायोलॉजी, पर्यावरण बायोटेक्नोलॉजी, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों को सीखने और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों को समझने का अवसर प्रदान करेगी। सतत विकास की दिशा में हरित प्रौद्योगिकियों, जैविक संसाधनों के संरक...